मोपका पेट्रोल के पीछे साथियों के साथ घात लगाए बैठे अमित सोनकर जिसपर पूर्व के भी मारपीट व गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है ने राजा पर ताबडतोड हमला बोल दिया जिसमें प्रार्थी राजा को गर्दन व सिर में गम्भीर चोटें आईं…

राजेन्द्र देवांगन
6 Min Read

मोपका पेट्रोल के पीछे साथियों के साथ घात लगाए बैठे अमित सोनकर जिसपर पूर्व के भी मारपीट व गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है ने राजा पर ताबडतोड हमला बोल दिया जिसमें प्रार्थी राजा को गर्दन व सिर में गम्भीर चोटें आईं ….


इन दिनों नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जी का निजात अभियान बड़ा ही जोरों पर चल रहा है जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारी साहब के सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर नशे के खिलाफ अभियान के तहत हर रोज कई मामले पर कार्रवाई करते हुए दिख रहे हैं वही दूसरी तरफ न्यायधानी में अब गुंडागर्दी एक आम बात हो गई है। नशे से निजात दिलाना बहुत अच्छा काम है और एसपी के इस अभियान से नगर के सभी लोग खुश भी हैं और यह काम होना भी चाहिए परंतु गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने में पुलिस विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है बात यहीं तक नहीं अब हर मोहल्ले गली में गुंडा गैंग बनाकर नवयुवकों द्वारा मारपीट तो आम बात हो पुलिस प्रशासन को इस और भी ध्यान देने की बेहद संजीदा आवश्यकता है, आलम तो यह है कि इन गुंडे बदमाशों को पुलिस का मानो डर ही नहीं और यह स्थिति सचमुच बेहद गंभीर रूप लेते जा रही है। यदि पुलिस का खौफ ही नहीं रहेगा तो फिर इन असामाजिक तत्वों पर नकेल कैसे कसी जाएगी…!
हर थाने में रोज एक मारपीट का मामला आता है परंतु उस पर कार्रवाई के नाम पर मामूली खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। जिससे इन गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आज ही का एक मामला सरकंडा थाने में सामने आया है जिसमें राजा बजाज नामक युवक से सिर्फ इसलिए मारपीट की गई क्योंकि उसने असामाजिक तत्वों को गुंडा टैक्स नहीं दिया था।प्रार्थी राजा बजाज
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है,
राजा बजाज नामक युवक जमीन देख कर अपने घर लौट रहा था तभी अचानक
मोपका पेट्रोल के पीछे साथियों के साथ घात लगाए बैठे अमित सोनकर जिसपर पूर्व के भी मारपीट व गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है ने राजा पर ताबडतोड हमला बोल दिया जिसमें प्रार्थी राजा को गर्दन व सिर में गम्भीर चोटें आई। जिसका उपचार जारी है।
सवाल यह सवाल यह उठता है कि आखिरकार गुंडा टैक्स किसलिए दिया जाए…?
क्या शहर के अमन शांति को इन गुंडों के आसरे छोड़ देना उचित है!
यह गंभीर विषय है। वही वहीं दूसरी तरफ थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में कुछ नाबालिक छात्रों ने गैंग बनाकर अपने सहपाठी छात्र पर स्कूल में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उक्त छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कतियापारा में पावर ग्रुप के नाम से एक नाबालिक गुंडा गैंग हो रहा तैयार इसी तरह एक मामला सामने आया है। कुछ माह पहले एक छात्र ने दूसरे छात्र पर जानलेवा हमला किया था। आज आत्मानंद मल्टीपरपज गवर्नमेंट स्कूल में लगभग 12 बजे के आस-पास मामूली विवाद पर एक नाबालिग छात्र पर दूसरे नाबालिग छात्र ने जानलेवा हमला कर दिया। मल्टीपर्पस गवर्नमेंट स्कूल के 9वी कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने ही स्कूल परिसर के अन्दर घुसकर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। छात्र को गंभीर हालत में अनान-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज जारी है।
इस घटना में छात्र को सिर और सीने पर काफ़ी गभीर चोट आई है।अनुसार छोटी सी मामूली विवाद पर स्कूल के ही 9वी कक्षा के छात्र राज प्रताप उर्फ रिशु ठाकुर ने स्कूल परिसर के अन्दर गुसकर मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी राज प्रताप उर्फ रिशु ठाकुर और दुमचुल ठाकुर की तलाश में जुट गई।
बताया जा रहा है कि रिशु ठाकुर उर्फ
डुमचुल ठाकुर कतियापा निवासी जिसने पावर ग्रुप के नाम से एक ग्रुप बनाया है ,और वह उक्त ग्रुप का डॉन है। जिसमे कई नाबालिक छात्रों को गुंडा गर्दी के अंधेरे कुँए में धकेला जा रहा है।
रिशु ठाकुर उसी ग्रुप में है शामिल है और इस्टाग्राम आईडी चलाता है।
पिछले साल भी इसी स्कूल के ही एक 12वी कक्षा के छात्र पर चाकू से प्राणघात घटना को अंजाम दिया था। वही राज प्रताप ठाकुर उर्फ (रिशु ठाकुर) ने आज फिर 9वी कक्षा के विकास प्रजापति पर स्कूल परिसर के अन्दर गुसकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

छात्र पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी,जहाँ छात्र का इलाज चल रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में फरार आरोपी रिशु ठाकुर और दुमचुल ठाकुर के खिलाफ धारा 323/324 के तहत मामला के दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
आज यदि इन हालातों पर काबू नहीं पाया गया तो भविष्य में स्थिति और भयावह हो जाएगी और लोगों का व्यापार करना अथवा बाहर निकलना दूभर हो जाएगा और ये समाज के लिए गम्भीर दस्तक का आगाज है इसे तुरंत रोक लगानी चाहिए।
बहराल नावपदस्त पुलिस अधीक्षक को इस जटिल समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए गुंडे बदमाशों पर काबू पाने के लिए भी एक अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि नशे के साथ गुंडागर्दी से भी न्यायधानी को निजात मिल सके।

Share This Article