बिलासपुर।जिला के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिह लोगों को नशे की गंदगी से निकालने के लिए बिलासपुर में भी निजात अभियान का आगाज़…

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर जिला के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिह लोगों को नशे की गंदगी से निकालने के लिए बिलासपुर में भी निजात अभियान का आगाज़

बिलासपुर।जिला के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिह लोगों को नशे की गंदगी से निकालने के लिए बिलासपुर में भी निजात अभियान का आगाज़ कर चुके है। एसपी संतोष कुमार सिह की अध्यक्षता में आज निजात अभियान को लेकर लखीराम ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम रखा गया। जहाँ बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य निजात अभियान को लेकर आमजनों में जागरूकता लाना था। अभियान को रूप देने के लिए पुलिस,स्कूली विद्यार्थी सहित ब्रह्मकुमारी विश्वविधालय की प्राचार्या,डॉक्टर सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए एसपी संतोष कुमार सिह ने अवैध नशे के सौदागरों को धंधा बंद करने या शहर छोड़ने की चेतावनी दी है। बता दे जिला में अपराध का ग्राफ बेहद ही बढ़ चुका है इसका कारण एसपी संतोष कुमार सिंह भी नशा को मान रहे है। आईपीएस संतोष कुमार सिह नशा के खिलाफ निजात अभियान की शुरुआत रायगढ़ से किये है फलस्वरूप इस अभियान के चलते कई लोगों को नया जीवन मिला है। रायगढ़ जिला से अवैध नशे के कारोबार को उखाड़ फेंकने में कायमाबी हासिल कर चुके आईपीएस संतोष कुमार सिह अब नशे की आगोश में समा चुके बिलासपुर को भी नशा मुक्त बनाने की ठान लिये है। एसपी ने कहानी सुनाकर अपने जज़्बात और बेईमान लोगों को ईमानदारी से काम करने की चेतावनी दी है। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी की प्राचार्या ने भी लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया और कहानी सुनाई। जिसे सुन ताली की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। एसपी ने “निजात” अभियान को सफल बनाने के लिए बिलासपुर की जनता से सहयोग की भाव रखी है एसपी के इस अभियान को शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और शहर को नशा से निजात दिलाने हर कोई आगे आने को तैयार है एसपी ने निजात अभियान को सफल बनाने के लिए कई चरण में बांट चुके है जिन चरणों मे एक्शन प्लान का शुरुआत हो चुका है एसपी में कहा नशा के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी और आगे कठोर कार्यवाही होगी नशे के सौदागरों को या तो अपना धंधा बंद करना पड़ेगा या तो शहर छोड़कर भागना पड़ेगा.

Share This Article