बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक..जाति प्रमाणपत्र,जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा,सहित विभिन्न विषयों पर हुई व्यापक समीक्षा…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक..जाति प्रमाणपत्र,जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा,सहित विभिन्न विषयों पर हुई व्यापक समीक्षा…!
बीजापुर ज़िला शिक्षा अधिकारी ज़िला बीआर बघेल ने भोपालपट्टनम ब्लाक के खंड स्तरीय समीक्षा बैठक ली।बैठक मे जाति प्रमाण – पत्र , जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2023 ऑनलाइन आवेदन , सुघ्घर पढ़वैया , बुनयादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान , उपचारात्मक शिक्षण, सरल कार्यक्रम , सीख कार्यक्रम , परीक्षा पूर्व तैयारी , सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई है । एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित विकास खंड के समस्त संस्था प्रमुखों एवं प्रधान पाठको को संस्थाओ मे नियमित विद्यालय मे समय से उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया , एवं कर्त्तव्य निर्वहन मे कोताही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कहीं है । बेहतर शिक्षा गुणवत्ता हेतु टीम भावना एवं सकारात्मक सोच के साथ काम करने के लिए कहा गया है । बैठक मे कंडिक नारायण खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने विभागीय योजनाओं को समय – सीमा एवं प्रभावी ढंग से करते हुए सकारात्मक परिणाम से छात्र / छात्राओ को लाभान्वित करने की बात उपस्थित समस्त संस्था प्रमुखों से कहीं है । बैठक मे मिर्जा खान बी आर सी भोपालपटनम एवं विकास खंड के समस्त सीएसी उपस्थित थे ।

Share This Article