थाना परिसर से एक लाख की उठाईगिरी सीसी टीवी में कैद हुई तस्वीर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी – जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें उठाईगीरों ने थाना परिसर से ही एक लाख की रकम पार करदी और पुलिस को भनक तक नही लगी, ये पूरा मामला कुरुद थाना का है जहां किसान की बाइक से 1 लाख रुपए पार हो गया। इस घटना से ये तो साफ हो गया है यहाँ चोरों के हौसले कितने बुलंद है और पुलिस इनके आगे नतमस्तक नज़र आ रही है। वही थाना परिसर से हुई इस उठाईगिरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकरी के अनुसार कुरूद थाने में ग्राम सिंधौरीकला निवासी किसान नरेश पटेल (48) अपने बेटे के शादी की सूचना देने के लिए पहुंचा था, उस दौरान वो अपनी गाड़ी की डिक्की में बैंक से निकाले गए एक लाख रुपये रखकर थाने के अंदर आया। थाने में शादी की सूचना देने के बाद वो जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखा पैसा गायब था। वही इस घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया।बहरहाल पुलिस के लिए इससे शर्म की बात क्या होगी कि अब चोरों के हौसले इतने बुलंद है उनके हाँथ थाने तक पहुंचने लगे है और बेचारी पुलिस कुछ नही कर पा रही है। फ़िलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के दौरान एक व्यक्ति डिग्गी से पैसे निकलता दिख रहा है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page