आखिरकार पकड़े गए कोटा के पुष्कर पेट्रोल पंप पर लूटपाट के इरादे से गोली चलाने वाले आरोपी, जैकेट पर लिखी इबारत,बनी सुराग

राजेन्द्र देवांगन
6 Min Read

आखिरकार पकड़े गए कोटा के पुष्कर पेट्रोल पंप पर लूटपाट के इरादे से गोली चलाने वाले आरोपी, जैकेट पर लिखी इबारत,बनी सुराग

कोटा के पुष्कर पेट्रोल पंप में 3 जनवरी की शाम लूटपाट की कोशिश और गोली चलने के मामला को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में बिलासपुर सरकंडा अटल आवास में रहने वाले तीनों आरोपी पकड़े गए हैं।
आपको बता दें कि 3 जनवरी की शाम करीब 8:30 बजे एक बिना नंबर प्लेट और कुछ-कुछ मॉडिफाइड मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश लुटेरे पेट्रोल पंप में लूट के लिए पहुंचे थे। मोटरसाइकिल के रुकते ही दो लुटेरे उतरे और कैशियर की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान एक लुटेरे के हाथ में मौजूद कट्टे की ट्रिगर दब गई और उससे निकली गोली जमीन पर जा लगी। उसने देसी कट्टे में दूसरी गोली लोड करने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।पेट्रोल पंप पर गोली चलने से कर्मचारी दहशत में आ गए लेकिन दोबारा राउंड लोड ना होने से लुटेरे भाग खड़े हुए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास नाकाबंदी भी किया, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। दूसरे ही दिन पेट्रोल पंप पर एसएसपी पारुल माथुर भी पहुंची और लुटेरों को ढूंढ निकालने वालों के लिए ₹5000 इनाम की भी घोषणा कर दी, लेकिन फिर भी लुटेरे पकड़ में नहीं आए। पुलिस के लिए यह मामला दिन पर दिन चुनौती बनता गया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग लग ही नहीं रहा था।
इसी दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इन लुटेरों ने पेट्रोल पंप की घटना से कुछ दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र में एक रेल कर्मी से भी लूटपाट की थी। लुटेरों ने उनसे पर्स और मोबाइल के अलावा उनकी मोटरसाइकिल भी लूट ली थी। पता चला कि लुटेरों ने लूट के लिए उसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था। इन लुटेरों ने उस दिन भी कट्टे की नोक पर रेलकर्मी को लूटा था , लेकिन इस जानकारी को कोनी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण लुटेरों का हौसला बढ़ता गया और उन्होंने पेट्रोल पंप पर भी लूटपाट का प्रयास किया।पुलिस ने इस घटना को सुलझाने के लिए लगभग 300 गांव और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किया। सौ से अधिक संदेहियों से भी पूछताछ की गई। लंबे समय से फरार हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोपी जलील खान एवं अल्ताफ खान को भी गिरफ्तार किया गया।इधर सीसीटीवी फुटेज में एक लुटेरा एक खास जैकेट पहना नजर आ रहा था, उस में लिखे हुए शब्द के आधार पर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल की गई। इससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला। किसी व्यक्ति ने गुप्त सूचना दी कि जो जैकेट तस्वीर में लुटेरा पहना दिख रहा है, वैसा ही जैकेट सरकंडा अटल आवास मुरूम खदान में रहने वाला एक ऑटो चालक पहनता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उस ऑटो चालक को पकड़ा तो फिर उसने अपने दो साथियों शेख मुस्तफा और अब्दुल खान के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
तीनों मुरूम खदान अटल आवास सरकंडा में रहते हैं। इन लोगों से जानकारी मिली की घटना का मुख्य आरोपी अब्दुल ईरशान मूलतः धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है। उसका एक रिश्तेदार शेख मुस्तफा की मदद से उसने धौलपुर राजस्थान से एक देशी कट्टा लाया था, जिसके बाद तीनों ने लूट की योजना बनाई।कोटा की घटना से पहले 27 दिसंबर को अब्दुल इरशान, शेख मुस्तफा और अब्दुल खान ने कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह अंडर ब्रिज के पास रेलवे स्टेशन मास्टर के सर पर कट्टा अड़ा कर उसका मोटरसाइकिल स्प्लेंडर cg10 NA 9783, नगदी रकम और मोबाइल लूट लिया था। लूट के उसी मोटरसाइकिल को काले रंग से पेंट कर ,नंबर प्लेट को निकालकर इन लोगों ने 3 जनवरी को भी लूटपाट का इरादा बनाया।
लूट के इरादे से यह लोग कोटा क्षेत्र में पहुंचे और रात करीब 8:00 बजे पुष्कर पेट्रोल पंप जाकर लूट का प्रयास किया, लेकिन गलती से गोली चल जाने से वे असफल होकर लौट आए।

सोशल मीडिया की खबरें यह लोग भी देख रहे थे। इसीलिए पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल को एक बार फिर से पेंट कर उसे छुपा दिया था , लेकिन जैकेट पर लिखे खास शब्द की वजह से यह लोग पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एक, खाली खोखा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट, कपड़े आदि बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मूलतः राजस्थान और वर्तमान में अटल आवास सरकंडा में रहने वाले अब्दुल इर्शान, शेख मुस्तफा और अब्दुल खान को गिरफ्तार किया है। इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी थी, जिसे टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ सुलझाया। हालांकि इस बार भी सोशल मीडिया ही कारगर साबित हुई, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिल पायी.

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page