भ्रष्टाचार का पहाड़ बन चुके ग्राम-पंचायत-लिटिया में जिला से फिर पहुंचे जांच-अधिकारी…धारा 39/40 की तलवार पहले से लटक रही लिटिया-सरपंच पर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भ्रष्टाचार का पहाड़ बन चुके ग्राम-पंचायत-लिटिया में जिला से फिर पहुंचे जांच-अधिकारी…धारा 39/40 की तलवार पहले से लटक रही लिटिया-सरपंच पर

ब्यूरो रिपोर्ट मो.रज्जब

मोहम्मद रज्जब= भ्रष्टाचार का पहाड़ बन चुके ग्राम-पंचायत-लिटिया में जिला से फिर पहुंचे जांच-अधिकारी…धारा 39/40 की तलवार पहले से लटक रही लिटिया-सरपंच पर।*

लाखों-रुपए के गबन के मामले में दो-सचिव पहले हो चुके हैं..निलंबित….अब तीसरे की बारी…पुराने कामों के फिर से लाखों रुपए निकासी की हुई थी शिकायत।पंचायती-अधिनियम की धारा 39/40- के तहत 13 लिटिया-सरपंच को जवाब देने का अंतिम-अवसर प्रदान किया था एसडीएम कोटा के द्वारा।

जनवरी-माह के अंतिम में वर्तमान सरपंच-लिटिया की हो सकती है…बर्खास्तगी…पूरी खबर प्रशासनिक-सूत्रों के हवाले से।

Share this Article

You cannot copy content of this page