बिलासपुर स्टेशन के बाहर महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से गांजा खपाने बिलासपुर पहुंची थी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर स्टेशन के बाहर महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से गांजा खपाने बिलासपुर पहुंची थी

बिलासपुर,मोहम्मद रज्जब की खास रिपोर्ट

तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई कलर का छिटदार स्कर्ट और गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहने हुए अपने पास एक नीला रंग का बैग लेकर खड़ी है। उसके बैग में गांजा होने की बात कही गई । साथ ही कहा गया कि वह ग्राहक का इंतजार कर रही है।
सूचना पर तुरंत हमराह स्टाफ पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के अनुसार गोकर्णपुर अमल गुड़ा जिला गंजाम उड़ीसा में रहने वाली प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल पिपली जिला पूरी उड़ीसा में रहती है। उसके पास मौजूद बैग से 10 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 5हज़ार रु. है।महिला के पास से 1100 रु. नगद भी मिला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ प्रमिला मूली को गिरफ्तार किया है।

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page