नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही”600 नग नशीला इंजेक्शन व 21 हजार रुपए समेत महिला गिरफ्तार…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
रिपोर्टर राकेश खरे

नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही”600 नग नशीला इंजेक्शन व 21 हजार रुपए समेत महिला गिरफ्तार…!

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जराहाभाटा मिनी बस्ती में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने सुनीता निर्मलकर नामक महिला के घर दबिश देकर उसके कब्जे से 600 नशीला इंजेक्शन एवं 21 हजार रुपए बिक्री की रकम बरामद किया है।

बता दे कि मिनी मस्ती जरहाभाठा नशे के सौदागरो का गढ़ माना जाता है जहां इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए नशीला इंजेक्शन व सिरप जप्त किया जा रहा है इसके बावजूद भी नशे की बिक्री में कमी आते नहीं दिख रही है जरहाभाटा के अधिकांश घरों में महिला एवं पुरुष नशे की सामग्री बेचते आ रहे हैं ठोस कार्यवाही के अभाव में वह जमानत पर रिहा होकर इसी धंधे में फिर जुट जा रहे हैं।

Share This Article