पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कोटा ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा के छात्र छात्राओं ने शिक्षक,शाला प्रबंधन विकास समिति एवं मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह के उपस्थिति में खारंग जलाशय(खुंटाघाट)का
शैक्षणिक भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान छात्रों द्वारा खुंटाघाट बांध के गार्डन एवं झूले का आनंद लिया एवं विभिन्न प्रकार के ब्यंजन बनाकर सभी ने एक साथ बैठकर वनभोज किया ।भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने साथ संस्था के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी,शिक्षक श्री हरीश कुमार जायसवाल,श्री राजेंद्र गंधर्व एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्षा श्रीमती भुवनेश्वरी श्यामले,मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह के अध्यक्षा श्रीमती अनिता बिरको,सफाई कर्मचारी श्रीमती करुणा श्यामले , स्वयं_ सेवी शिक्षिका कु0नीतू श्यामले,भृत्य श्री चंद्रकांत माण्डवा,सदस्य साहू जी उपस्थि रहे .
Share this Article