तखतपुर के देवरीखुर्द धान खरीदी केन्द्र में प्रबंधक की भारी लापरवाही…! बिलासपुर*। इस समय जिले में धान खरीदी का कार्य काफी जोरों पर है तो किन्तु वहीं कई जगहों में मनमानी भी किया जा रहा है जिससे वहां के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में देवरीखुर्द धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी के खिलाफ चनाडोंगरी के किसान ने लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस प्रकार से उक्त जानकारी देते हुए किसान तुलाराम वस्त्र कार ने बताया कि सेवा सहकारी समिति केंद्र देवरीखुर्द के प्रबंधक राम मनोहर कौशिक द्वारा पटवारी हल्का नंबर 23 खसरा नंबर 680 684 1201 /1 1580 1580 1728 क्रमशः रकबा 0.245 0.150 0.130 0.58 0.0 28 कुल रकबा 0721 हेक्टेयर भूमि जोकि उनके परिवारिक पैतृक संपत्ति से प्राप्त संयुक्त खातेदार के नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज चला रहे हैं जो भूमि को सेवा सहकारी समिति केंद्र कुआं किसान कोड टी एफ 4000 240100661 पंजीकृत होकर सेवा सहकारी समिति केंद्र में अपना धान का बिक्री किया जाता था। पिछले 19 दिसंबर को जब उक्त सेवा सहकारी समिति केंद्र कुआं में धान बिक्री हेतु टोकन के लिए गया तब वहां के प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि कुल हेक्टेयर 0.7 21 में से केवल 0 दशमलव 028 हेक्टेयर का ही धान खरीदी की जा सकती है शेष हेक्टेयर की भूमि देवरीखुर्द निवासी परदेसी राम पिता गुलाम यादव किसान पंजीयन क्रमांक टी एफ 4000 22 0100 3088 के नाम पर सेवा सहकारी समिति केंद्र देवरीखुर्द में दर्ज होना बताया जा रहा है ,उक्त संबंध में जानकारी देते हुए परदेसी राम पिता गुलाम यादव ने बताया कि मेरा ऋण पुस्तिका बैंक पासबुक को सेवा सहकारी समिति केंद्र देवरीखुर्द पंजीयन क्रमांक 670 में कार्यरत राम मनोहर कौशिक पिता द्वारका कौशिक ने अपने पास रखा हुआ है जो जो मेरे नाम से स्वयं की धान की विक्रय की जाती है तथा मेरे द्वारा उक्त पंजीयन में किसी भी प्रकार का कोई धान विक्रय नहीं किया जाता है। इस प्रकार से
सेवा सहकारी समिति केंद्र देवरीखुर्द में कार्यरत प्रबंधक राम मनोहर कौशिक उर्फ दीपक के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से संबंधित विभागीय कर्मचारियों से मिलीभगत कर हमारे नाम की संयुक्त खाता मौजा चनाडोंगरी पटवारी हल्का नंबर 23 रानी मंडल जालंधर तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित भूमि खसरा नंबर 1200 /1 1580 1580 684 क्रमशः रकबा 0.138 0.158 0.150 कुल रकबा 0.441हेक्टेयर भूमि को परदेसी राम के नाम पर पंजीयन कराकर स्वयं के लाभ लेने के उद्देश्य से विक्रय किए जाने हेतु पंजीकृत कराया गया है तथा दिनांक 20 दिसंबर 2022 को उक्त परदेसी राम के नाम पर प्रबंधक के द्वारा संविधान को बिक्री की गई है
प्रबंधक के द्वारा किए गए अनैतिक व अवैधानिक कार्यो के कारण हम सभी का आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हो रहे हैं जिसके कारण हमारे बच्चों की शिक्षा एवं कृषि कार्यों में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इस तरह से चनाडोंगरी के पीड़ित किसान तुलाराम वस्त्रकार ने अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को सहकारी समिति केंद्र देवरीखुर्द के प्रबंधक राम मनोहर कौशिक दीपक के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Editor In Chief