
अकलतरा रेलवे स्टेशन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक मौत…!
अकलतरा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा के रहने वाले मनोज यादव का परिवार रायगढ़ किरोड़ीमल में शादी में गया था । आज वे सब शादी के बाद पूरा परिवार लौट रहा था । रंजन अकलतरा पहुंची उसी समय मनोज यादव के 21 वर्षीय पुत्र कुश यादव अतिथि अकलतरा रेलवे स्टेशन में पानी पीने के लिए उतरे पानी पीकर जैसे ही कुश यादव ट्रेन चलने लगी ट्रेन को चलती देखकर कुश यादव ने दौड़कर ट्रेन में चना चाहा लेकिन हड़बड़ी में ट्रेन का दरवाजा मजबूती से पकड़ना पाने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की पटरी में जा गिरा जिससे उसे गहरी चोट आई इस बात की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई रेलवे पुलिस ने तुरंत ही 108 को बुलाकर खुशी यादव को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया