
वंदे भारत में सफर से पहले जान ले ये 12 बातें… क्या हैं सुविधाएं? यहां जानें सबकुछ…!
बिलासपुर–नागपुर के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यदि आप सफर करने वाले है, तो ऐसी कुछ बातें है जिसे आपको यात्रा से पहले जानना जरूरी है. रेल अधिकारियों के मुताबिक ये विशेषताएं हैं. लेकिन जब इसे आप खुद जान जाएंगे तो आपको भी पता चला जाएगा कि इसमें कितनी विशेषताएं है और कितनी यात्रियों की ‘जेब काटने’ वाली खास बातें.
लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया सबको हैरान कर देने वाला है क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दिल्ली का जो स्लीपर में किराया लगाया है उतने पैसे में अब बिलासपुर से रायपुर ही पहुंच पाएंगे. मतलब वंदे भारत की हाईटेक सुविधाओं के लिए आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा.
कितना लगेगा किराया
बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया निर्धारित कर दिया गया है. रेलवे द्वारा जारी किराया लिस्ट के अनुसार कुल किराया बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए है.
तो चलिए जानते है वो 12 बातें क्या है
01. ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 05 मिनट पहले तक वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों के आरक्षण की अनुमति है.
02. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है.
03. बुकिंग, कैंसिलेशन, रिफंड आदि के लिए अन्य नियम और शर्तें शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के अनुसार होंगी.
04. इस ट्रेन में बुकिंग करने वाले यात्रियों के पास बुकिंग के समय ऑन-बोर्ड खानपान सेवाओं से बाहर निकलने का विकल्प होगा.
05. उन यात्रियों के किराए में, जो बुकिंग के समय पहले से खानपान सेवाओं का विकल्प नहीं चुनते हैं, संबंधित खानपान शुल्क शामिल नहीं होंगे.
06. यदि कोई यात्री जिसने पहले से खानपान सेवा का विकल्प नहीं चुना है और बाद में उसी को ऑन-बोर्ड खरीदने का फैसला करता है, तो उपरोक्त खानपान शुल्क के अलावा प्रति सेवा 50 रुपये की अतिरिक्त राशि ली जाएगी.
07. चाय/कॉफी/पेय के लिए ऑन-बोर्ड खरीद के लिए रु. 50/- प्रति सेवा का कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाता है.
08. सामान्य और तत्काल कोटा के अलावा कोई अन्य कोटा उपलब्ध नहीं है.
09. इस ट्रेन में केवल आरक्षित यात्री ही यात्रा कर सकते है. इसमे किसी प्रकार का रियायती नहीं है तथा पूरा किराया वयस्क टिकट जारी किया जाएगा.
10. इस ट्रेन में कोई रियायत और बाल किराया स्वीकार्य नहीं होगा. केवल पूरा किराया वयस्क टिकट जारी किया जाएगा.
11. इस ट्रेन में किसी भी वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांग/पत्रकार को रियायती टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है.
12 भारत ट्रेन का किराया लिस्ट, क्या हैं सुविधाएं
एक्सक्यूटिव क्लास का किराया
इसके अलावा एक्सक्यूटिव क्लास में कुछ राहत दिख रही है. इसमें बिलासपुर से रायपुर 470 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075, रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365, दुर्ग से गोंदिया 720, दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए देना पड़ेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
ट्रेन की विशेषता की बात करें तो सभी कोच ऑटोमेटिक दरवाजों, मनोरंजन के लिए ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, सभी शौचालय बायो-वैक्यूम प्रकार के हैं. प्रत्येक कोच में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थ परोसने की सुविधा के साथ पेंट्री है. इसमें वाई-फाई सामग्री ऑन डिमांड सुविधा भी है और प्रत्येक कोच यात्री सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करने वाली 32 स्क्रीन से लगाए गए हैं. विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए, ब्रेल अक्षरों में सीट नंबर के साथ सीट हैंडल, सभी कोच में बैठने वाली सीटें और एक्जीक्यूटिव कारों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें प्रदान की गईं हैं. इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी दिए गए हैं, जिनमें रियर व्यू कैमरे भी शामिल हैं.

Editor In Chief