लाल आतंक’ को तगड़ा झटका:नक्सलियों की नसबंदी करने वाले डॉक्टर ने किया सरेंडर, एसपी सुनील शर्मा के सामने डाले हथियार…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानवती भदोरिया

नक्सलियों की नसबंदी करने वाले डॉक्टर ने किया सरेंडर…जंगल में ‘जालिमों’ का करता था इलाज, घबराहट में 2 लोगों ने डाले हथियार…

बस्तर में नक्सलियों का दबदबा अब ख़त्म होने की कगार पर है, बस्तर के जांबाज जवानों के आगे लगातार खूंखार नक्सली घुटने टेक रहे हैं. नक्सली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराहट में आ गए हैं. एक के बाद एक पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं.

लाल आतंक को तगड़ा झटका
इसी कड़ी में सुकमा में सीआरपीएफ 74 वाहिनी और जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. दो लाख इनामी और नक्सलियों के बटालियन नंबर वन में डॉक्टर के पद में कार्य कर चुके नक्सल आरोपी सहित दो ने आत्मसमर्पण किया है.

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान और शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों की नसबंदी और घायल बीमार नक्सलियों का उपचार करता था.

Share This Article