एकलव्य आर्दश विद्यालय ज्ञानगुड़ी परिसर बीजापुर में आयोजित हुआ जनजाति गौरव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

एकलव्य आर्दश विद्यालय ज्ञानगुड़ी परिसर बीजापुर में आयोजित हुआ जनजाति गौरव दिवस पर रंग रंग कार्यक्रम आयोजित

बीजापुर :-जनजाति गौरव दिवस का आयोजन एकलव्य आदर्श विद्यालय ज्ञानगुड़ी (एजुकेशन सिटी) परिसर में हुआ कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित अतिथियों का छात्र-छात्राओं द्वारा बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी सहित आदिवासी के गौरव एवं महापुरूष शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गुण्डाधूर एवं बिरसा मुण्डा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया।
आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वाद्य यंत्रों का प्रस्तुतिकरण सहित जनजाति गौरव का प्रदर्शनी मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया जिसे देखकर अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सरपंच मूसालूर श्रीमती लकमी कुड़ियम, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी जाकिर खान, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य हरिकृष्ण कोरसा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share This Article