Raigarh News : स्कूल की फीस भरने परिवार की मदद के लिये आगे आये टीआई शनिप रात्रे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

स्कूल की फीस भरने परिवार की मदद के लिये आगे आये नगर कोतवाल…सराहनीय कार्य…जन सहयोग से छात्र की फीस की कराये व्यवस्था, परिवार पुलिस को दे रही साधुवाद…!

रायगढ़ । पुलिस विभाग कानून व्यवस्था, आपदा व राहत कार्यों के निर्वहन के साथ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के सहयोग के लिए आगे रहती है, इसी कड़ी में एक और वाक्या आज कोतवाली में देखने मिला । आज सुबह पूछापारा में रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति बिरजू राम (82 वर्ष) उसके नाती की पढाई को लेकर अपनी चिंता थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे से साझा किया । बिरजू राम बतायी कि उसका नाती स्थानीय प्रायवेट स्कूल में पढाई कर रहा है, परिवार की माली हालत कुछ ठीक नहीं होने से उसका बेटा नाती की फीस कई महीनों से नहीं दे पाया है, उसे डर है कि उसका नाती परीक्षा से वंचित ना हो जाये । थाना प्रभारी ने स्कूल की बकाया फीस के संबंध में बिरजू से जानकारी लिये जो काफी बड़ी रकम बताये । थाना प्रभारी द्वारा बिरजू को फीस में मदद के लिए आश्वस्त किये और जन सहयोग से बिरजू के नाती के पढाई और फीस का व्यवस्था कर तत्काल फीस जमा किये । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर जन सहयोग से छात्र की स्कूल फीस पावती को बिरजू के सुपुर्द किये । बिरजू अपने परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग के लिये टीआई शनिप रात्रे को साधुवाद दिये । आमलोग भी कोतवाली पुलिस के इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना कर रहे हैं ।

Share This Article