सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हत्याकांड..हत्या के बाद 2 दिन तक छुपा रखी थी लाश..बदबू से खुला राज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हत्याकांड..हत्या के बाद 2 दिन तक छुपा रखी थी लाश..बदबू से खुला राज…!

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।


2 दिन पूर्व दयालबंद के सिटी फार्मेसी में भिलाई की रहने वाली प्रियंका सिंह का मर्डर कर लाश को अपने ऑफिस में छुपा रखा था ।

मृतका प्रियंका सिंह

शव से बदबू आने के कारण युवक अपने हुंडई सैंटरो कार में भर कर कस्तूरबा नगर अपने घर ले आया कार के पीछे में शव को रखा था।

जिसकी सूचना पुलिस को लग गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है आरोपी युवक आशीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article