जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को मिले समुचित लाभ: सांसद श्री साव

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read


जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को मिले समुचित लाभ: सांसद श्री साव

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

दिशा की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा
बिलासपुर 12 नवम्बर 2022 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सांसद अरूण साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की गई। श्री साव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिलना चाहिए। हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं से फायदा मिले। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान सभी जनपद एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष और कलेक्टर श्री सौरभ कुमार मौजूद थे।


बैठक के प्रारंभ में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने योजनाओं की ताजा प्रगति से समिति को अवगत कराया। सासंद साव ने मनरेगा के कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा में समय पर मजदूरी भुगतान के साथ ही और मजूदरों की संख्या भी बढ़ाने कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए लीड बैंक ऑफिसर को बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। सासंद श्री साव ने एजेण्डा के अनुरूप बारीकी से योजनाओं की समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा कराये जा रहे कार्याें की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए गुणवत्ता सुधारने करने कहा।
सांसद साव ने प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना के अंतर्गत संचालित कामों को ठीक से मॉनिटरिंग करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्याें में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपूर्ण कार्याें को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने कहा। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सांसद श्री साव ने स्मार्ट सिटी मिशन के काम काज की भी समीक्षा की। उन्होंने इन कामों को जल्द पूरा करने कहा।

Share This Article