एंट्री की अनदेखी:क्षेत्र से गुजर रहे गिट्टी से लदे हाइवा, इससे आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, हाइवा की चपेट में आने से बचे छात्र

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

नो एंट्री की अनदेखी: हाइवा से टकराने के बाद कार के उडे परखच्चे…भारी वाहनों की निरंतर आवाजाही से स्कूली छात्रों एवं राहगीरों के जीवन पर बना हुआ है संकट.!

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में नो एंट्री लागू होने के बाद भी नगर में गिट्टी से लदे हाइवा सहित भारी वाहन बेखौफ फर्राटे भर रहे है। बावजूद इसके न तो न पुलिस द्वारा कार्रवाई कर रही है और न ही परिवहन विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई की गई। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे फिर से एक हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं है।

नगर के शास्त्री चौक में सुबह 11 बजकर 10 मिनट में हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 6235 का ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाते हुए ओवर ब्रिज से शास्त्री चौक की ओर जा रहा था। हाइवा तेज गति से होने से शास्त्री चौक से महावीर स्कूल पैदल पढ़ने के लिए जा रहे छात्र बाल-बाल गाड़ी की चपेट में आ रहे बच गए। जबकि हाइवा के ड्राइवर ने रायपुर से बालको जा रही कार क्रमांक सीजी 04 एम 2158 को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना से कार के पीछे दरवाजे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कार सवार लोग बाल-बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी को घटना स्थल पर छाेड़कर वहां से भाग निकला। शास्त्री चौक में कपड़ा का व्यापारी नरेश हरगुनानी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हाइवा का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। स्कूल जाने वाला छात्र हाइवा की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। जबकि हाइवा द्वारा शास्त्री चौक से गुजर रहे कार को टक्कर मार दी गई।

घटना में कार चालक भी बाल-बाल बच गया। नगर वासियों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए नगर में नो एंट्री के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

बिना हेल्पर दौड़ रहे भारी वाहन
नगरवासियों का कहना है कि शहर सुबह से लेकर रात तक नगर के सड़कों में भारी वाहनों की आवाजाही होती है। दिनभर सड़क में धूल का गुबार होने के साथ-साथ भारी वाहनों की चपेट में आने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। भारी वाहनों में हेल्पर नहीं होने से चालक को साइड की और बगल से गुजरने वाले लोगों की जानकारी नहीं मिल पाती, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

नो एंट्री के बाद भी फर्राटे भर रहे वाहन
जिला प्रशासन द्वारा नगर में सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक नो एंट्री लागू की गई है, लेकिन नगर में नो एंट्री लागू होने के बाद भी गिट्टी से हाइवा वाहन नियमों को ताक में रखकर सुबह से लेकर रात तक नगर के मध्य से होकर गुजर रहे हैं। नगर में नो एंट्री के समय भारी वाहनों की आवाजाही से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नगरवासी बीच सड़क में असुरक्षा के बीच आना-जाना करते हैं। इसके बाद भी नगर में नो एंट्री के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी पहल और कार्रवाई नहीं की जा रही।

Share This Article