Bastar crime news : पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र सिंह

Bastar crime news : पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बस्तर में पत्रकार के साथ चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों में से दो नाबालिक बालक शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, लूटे गए मोबाइल, मोबाइल चार्जर और पर्स भी पुलिस ने बरामद किया है. पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार। बस्तर एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि “27 और 28 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे पत्रकार रितेश पांडे अपने मित्र से मिलकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नयामुंडा क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा चाकूबाजी और मारपीट कर उनसे मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर और पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था।बस्तर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि “घटना की सूचना पर मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए बस्तर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. पीड़ित पत्रकार के बयान और मौके पर मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को टीम ने धर दबोचा. जिनमें दो नाबालिक बालक शामिल है. तीनों ही आरोपी जगदलपुर शहर के नयामुंडा निवासी हैं. मुख्य आरोपी रिंकू बघेल उर्फ मूंडरू के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किया गया है. अन्य 2 नाबालिग के खिलाफ विधिवत कर कार्रवाई किया जा रहा है.”

Share This Article