Chhattisgarh:भालुओं का आतंक…हमले में एक आदिवासी की मौत… इलाके में दहशत का माहौल….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

Chhattisgarh: भालुओं का आतंक…हमले में एक आदिवासी की मौत… इलाके में दहशत का माहौल….

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक आदिवासी नेता पर तीन भालू मौत बनकर टूटे. गाय चराकर आ रहे आदिवासी नेता पर हमला कर कर दिया. उसे बेरहमी से तीनों भालुओं ने मार डाला. इस मौत से परिवार में मातम का माहौल है. दरअसल, भानुप्रतापपुर के परतापुर थाना अंतर्गत उरपांजुर गांव में भालुओं ने गणेश ध्रुवा को मार डाला. खोपड़ी को नोंच-नोंचकर फाड़ दिया. पैर को भी काट डाले हैं. लाश को देखकर कोई भी सिहर उठे. बताया जा रहा है कि गोंडवाना समाज बड़गांव सर्कल अध्यक्ष गणेश ध्रुवा पर देर शाम 1 मादा और 2 शावकों ने हमला किया. वो उस वक्त गायों का चराकर लौट रहा था. तभी तीनों भालू मौत बनकर झपट पड़े. पुलिस और वन अमले को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परतापुर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है

Share This Article