CG:कांकेर में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात.. सड़क निर्माण में लगे मशीन और वाहनों में लगाई आग…इलाके में खौफ का माहौल…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

CG:कांकेर में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात.. सड़क निर्माण में लगे मशीन और वाहनों में लगाई आग…इलाके में खौफ का माहौल

छत्तीसगढ़ कांकेर जिले में नक्सलियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अंतागढ़ ब्लॉक के चारगांव में नक्‍सलियों ने दो चारपहिया सहित 5 वाहनों को आग के हवाले किया है. इसकी पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है.

आपकों बता दें रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर झोरीगांव के पास ब्लोयिंग मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था. दरूनी क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के दौरान वाहनों और कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाता है, लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था और ठेकेदार के द्वारा अपने मशीन और वाहनों को खड़ा किया गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही नक्सलियों ने इस आगजनी के वारदात को अंजाम दिया,

किसके अलावा बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाई थीसे इलाके में खौफ का माहौल है

Share This Article