
हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का जीवन-यापन करना हुआ मुश्किल….हाथियों ने फिर उजाड़ा गरीबों का आशियाना….
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। पसान रेंज में अकेले घूम रहे दंतैल हाथी ने बीती रात धनसलेहा गांव में घूसकर एक ग्रामीण के घर के दरवाजे को तोड़ दिया, वहीं कई लोगों के बाड़ी व खेतों में लगे मक्का व धान की फसल को रौंद दिया। हाथी के रात में अचानक गांव में घूसने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल गांव पहुंचे और उत्पात मचा रहे दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। जिसे ग्रामीणों ने शोर मचाकर भगाया था। भागने के बाद हाथी खेत में पहुंच गया और फसल को रौंदने लगा। ग्रामीणों ने खेत में मौजूद उत्पाती हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पायी और वह बूरी तरह फसलों को रौंद दिया। खेत में फसल रौंदने के बाद दंतैल जंगल में जाकर छूप गया था, जो कल अचानक फिर दिखा और पसान बीट के धन सलेहा में पहुंचकर एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया। उधर केंदई रेंज के कोरबी वह आसपास के गांवों में 44 हाथियों का दल लगातार दूसरे दिन मौजूद है। इस दल ने भी क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।