कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा क्षेत्र के कई ग्रामों में किया रावण दहन, बुराई कितना भी बलवान हो जीत सर्वदा अच्छाई की होती है….त्रिलोक श्रीवास,
विजयादशमी का पावन त्यौहार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंडरवा, अमतरा और कछार में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग एवं प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने रावण दहन किया.
इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि असत्य या बुराई कितना भी सामर्थ्यवान हो जाये.कितना भी बलवान हो जा, परंतु अंत में जीत सर्वदा से अच्छाई की होती है ,सत्य की होती है, विजयादशमी के इस पावन अवसर पर हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का भी संकल्प लें
इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित हजारों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर कछार में युवा नेता कौशल श्रीवास्तव एवं सहयोगियों के द्वारा त्रिलोक श्रीवास एवं आमंत्रित अतिथियों का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया, तथा ग्राम पेंडरवा के सरपंच उमेश श्रीवास के नेतृत्व में आतिशबाजी गाजे-बाजे के साथ ग्राम पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया.
Editor In Chief