अकाशीय बिजली गिरने से 22 मवेशियों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

अकाशीय बिजली गिरने से 22 मवेशियों की मौत

बीजापुर, जिले के पदेड़ा गायतापारा में बुधवार शाम को गाज गिरने से एक साथ 22 मवेशियों की मौत होने की जानकारी मिली है।

सूत्रों ने बताया कि पदेड़ा में शाम को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इस दरम्यान पदेड़ा के गायतापारा में गाज गिरने से पेड़ों के नीचे खड़े गाय-बैल इसके चपेट में आ गए।

इससे इनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार रामू कोरसा, कैलाश कोरसा, संतोष कोरसा, पीडेंकोरसा, सीनोज कोरसा तथा रैमन दास झाड़ी की मवेशी होने की खबर बताई गई है। एक साथ 22 मवेशियों की मौत से मालिक भी सदमे में हैं।

बीजापुर राजस्व विभाग को सरपंच, सचिव द्वारा सूचना दिए जाने पर आरआई शंकर कतलाम ने पशु लिया जा रहा है।

विभाग के चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचा और सभी पशुओं का पोस्टमार्टम की गई।

आरआई शकर लाल कतलाम ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से मवेशी मालिक का नुकसान हुआ है। राजस्व तथा पशु विभाग से पूरी कार्रवाई कर जानकारी प्रशासन को दी जाएगी। मुआवजा प्रकरण तैयार

Share This Article