मध्यप्रदेश राज्य से शराब की आयात करने वाला तश्कर गिरफ्तार….

बिलासपुर – एमपी से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले एक तस्कर को पकड़ने में चकरभाठा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के पास से पुलिस ने अंग्रेजी गोवा शराब के 100 पाव यानि 18 लीटर शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मध्य प्रदेश की शराब बड़ी मात्रा में लेकर एक आरोपी चकरभाठा की ओर जा रहा है। जिसपर थाना चकरभाटा पुलिस टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर एकेघर्वा थाना लार जिला देवरिया निवासी कप्तान सिंह को चकरभाठा परसदा मोड के पास पकड़ा गया है।जिसके पास से पुलिस को मध्यप्रदेश में बनी हुई गोवा के 100 पाव शराब बरामद किया है। जिसको लेकर आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। जिसपर चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है। वही मामले में जांच शुरू कर दी है। कार्यवाही में ए सीसी यू प्रभारी हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरी प्रसाद सिन्हा, उप निरी अजय वारे, सउनी संजय यादव, प्रधान आरक्षक आतीश पारीक, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक हरीश यादव, अर्जुन जांगड़े का योगदान रहा।