सर्चिंग के दौरान नडपल्ली से 02 माओवादी गिरफ्तार, थाना उसूर और केरिपु 229 एफ कंपनी व 196 डी कंपनी कैम्प गलगम की संयुक्त कार्यवाही

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सर्चिंग के दौरान नडपल्ली से 02 माओवादी गिरफ्तार, थाना उसूर और केरिपु 229 एफ कंपनी व 196 डी कंपनी कैम्प गलगम की संयुक्त कार्यवाही

(ब्यूरो रिपोर्ट फिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना उसूर एवं केरिपु 229 F कंपनी एवं 196 डी कंपनी का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर ग्राम गलगम, नडपल्ली की ओर निकली थी ।अभियान के दौरान नडपल्ली से 02 माओवादी –
01. काका किस्टा पिता दारा, उम्र 27 वर्ष, साकिन मारूडबाका थाना उसूर
02. कड़ती नरसा पिता मुत्ता उम्र 46 वर्ष, साकिन मारूडबाका* को पकड़ा गया। माओवादी काका किस्टा ग्रामीण शंकर पोड़ियम साकिन कड़तीपारा मारूड़बाका की अपहण कर दिनांक 03.05.2018 को हत्या करने की घटना एवं दिनांक 13/05/2021 को लूट की घटना मे शामिल था। काका किस्टा की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था। काका किस्टा के विरूद्ध थाना उसूर में 02 स्थाई वारंट लंबित है।

माओवादी कड़ती नरसा दिनांक 13.05.2021 को ग्रामीण रामा पोड़ियम साकिन मारूड़बाका का ट्रेक्टर ट्राली एवं अन्य दैनिक उपयोग का समान को लूटपाट कर जान से मारने की धमकी देने की घटना में शामिल था। कड़ती नरसा के विरूद्ध थाना उसूर में 01 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गये दोनों माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article