आम जनता पर महंगाई की मार, त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के बढ़ गए दाम, पढ़े पूरी खबर……

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आम जनता पर महंगाई की मार, त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के बढ़ गए दाम, पढ़े पूरी खबर……

मोहम्मद रज्जब ब्यूरो चीफ
आम जनता पर महंगाई की मार, त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के बढ़ गए दाम… बिलासपुर में सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते हो रही है क्योंकि लगातार बारिश के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई थीं सब्जी के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि इसमें अभी कोई गिरावट नहीं आने वाली ।

30 अगस्त को पूरे प्रदेश में तीज का त्योहार मनाया जाएगा, इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। व्रत से पहले रस्म के तौर पर करेले की सब्जी खाई जाती है जिसकी वजह से बाजारों में अचानक करेले की डिमांड बढ़ गई।व्यापारियों के बताए अनुसार, बारिश की वजह से करेले की फसल 60 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई है। करेले के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है, जिसकी वजह से आम जनता की परेशानियां बढ़ी है।

Share This Article