रंगरलिया मनाते तीन युवक गिरफ्तार….तीन युवतियाँ भी आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार..
बिलासपुर . काफ़ी दिनों से शिकायत थाना प्रभारी सिविललाइन्स को प्राप्त हो रही थीं. सही मौक़े पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन्स मंजूलता बाज व थाना प्रभारी सिविललाइन ने स्टाफ के साथ नगर निगम कॉलोनी महराना चौक के पास जाकर रेड किया व तीन युवति के साथ 3 आरोपी को बरामद कर नोटिस देने ओर उनके द्वारा कोइ संतोष जनक उत्तर ना पाने तथा आरोप स्वीकार करने से अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.
आरोपी
1.विजय टंडन पिता मकरान प्रसाद टंडन 33 साल नूतन कॉलोनी जांजगीर
2.मुकेश काटकवार पिता पुन्नीलाल 37 साल कहरा पारा जांजगीर
3.कलेश कुमार पिता मदन लाल सूर्यवंशी 39 साल कनई जांजगीर