राजस्थान सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में हिन्दू समाज ने किया पुतला दहन
10-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
आज बिलासपुर के समस्त हिन्दू समाज के द्वारा कल किये गए आह्वान के तहत राजस्थान के केलोरी ग्राम में हुए एक पुजारी बाबूलाल वैष्णव को पालघर साधु हत्या कांड की तरह पेट्रोल छिड़क कर गाव के ही दबंग दलित मीणा परिवार के कुछ लोगो ने ज़िंदा जला दिया।
जिसके विरोध में आज पुराना बस स्टैंड में राजस्थान सरकार तथा वहाँ की पुलिस एवं अपराधियों और ममता बनर्जी सरकार के विरोध में पुतला दहन किया गया जिसमें शहर से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता और मौन सहमति का विरोध सब ने किया और चेताया कि जिस तरह से हिन्दू समाज और हिन्दू समाज के लोगो की हत्या और दुर्दशा की जा रही है इसकी रोक आवश्यक है अगर यह पुनःवृत्ति या इस तरह की घटना हमारे राज्य में की जाती है तो इसका उग्र विरोध किया जायेगा…
आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से समीर शुक्ला, राजीव शर्मा, विपुल शर्मा,सरदार करण सिंह, राजीव शर्मा, दाऊ शुक्ला, दीपक सिंह, मुकेश सिंह परिहार, रवि ताम्रकार, रूपेश शुक्ला, आदित्य कछवाहा, आकाश कछवाहा, रूपेश शुक्ला, सोनू वाल्मीकि, रोहन गोयल, यश अग्रवाल, अमित तिवारी, जय प्रकाश मैत्री, हरिशंकर तिवारी, बिट्टू सिंह, चिंटू वर्मा, प्रशांत सिंह, अमन सिंह, राजीव दीक्षित, अभिषेक चौबे, शैलेन्द्र गौतम, अशोक शर्मा, प्रेम मानिकपुरी, धीरज सिंह ठाकुर, अरुणिमा मिश्रा, पूजा गुप्ता, भव्या शुक्ला,
उषा आफले गौरी गुप्ता, दीक्षा तिवारी, शारदा सिंह व अन्य उपस्थित थे
Editor In Chief