CG: पुलिस विभाग में सर्जरी ,,, 44 एएसपी का ट्रांसफर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CG: पुलिस विभाग में सर्जरी ,,,,44 एएसपी का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर सर्जरी हुई है. यहां 44 एएसपी का ट्रांसफर किया गया है. रायपुर के दो एडिशनल एसपी बदले गए हैं. सुखनंदन राठौर और देव चरण पटेल रायपुर के नए एएसपी होंगे. गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद राज्य पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 44 एएसपी स्तर के अधिकारियों का फेरबदल हुआ है.
रायपुर के दो एडिशनल एसपी बदले गए: नए तबादला सूची में राजधानी रायपुर से दो एएसपी स्तर के अफसरों का भी तबादला हुआ है. इसमें लंबे समय से राजधानी रायपुर के सिटी एएसपी के पद में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अफसर तारकेश्वर पटेल को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. उनकी जगह पुलिस मुख्यालय में एटीएस एएसपी के पद पर पदस्थ सुखनंदन राठौर को रायपुर सिटी एएसपी बनाया गया है. जबकि कुछ माह पहले रायपुर पश्चिम के एएसपी की कमान संभाल रहे आकाश राव गिरिपुंजे को महासमुंद एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 37 आईएएस अधिकारियों का तबादलाअवर सचिव ने जारी किया आदेश: यह तबादला सूची गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया है.

बुधवार को जारी इस ट्रांसफर आदेश में कई अफसर ऐसे हैं जिन्हें कुछ महीने पहले डीएसपी से एएसपी में प्रमोट किया गया था. इसमें रायपुर सिटी कोतवाली के सीएसपी अविनाश ठाकुर शामिल थे. सीएसपी अविनाश ठाकुर का नाम भी इस ट्रांसफर सूची में शामिल है. अविनाश ठाकुर को कांकेर का एएसपी बनाया गया है. जबकि कांकेर एएसपी गोरख नाथ बघेल की नक्सल ऑपरेशन में तैनाती की गई है. वह नक्सल ऑपरेशन पुलिस मुख्याल में अब अपनी सेवा देंगे.

Share This Article