CRPF 229 बटालियन कैंप में नदी का पानी घुसने लगा है
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने अब जिलेवासियों समेत जवानों की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। बारिश की वजह से जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे में स्थित मिंगाचल नदी उफान पर आ गई है। जिससे नदी के तट पर स्थित CRPF 229 बटालियन कैंप में नदी का पानी घुसने लगा है। बताया जा रहा है कि यदि कुछ घंटे और बारिश हुई तो नदी का जल स्तर बढ़ने से कैंप में पूरी तरह पानी घुस जाएगा। जिससे जवानों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। कैंप का पिछला हिस्सा पानी में डूबता जा रहा है। ऐसे में जवानों की भी चिंता बढ़ रही है।
इधर, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में हुई है। अब तक 908.9mm बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के कई अंदरूनी इलाके टापू के रूप में तब्दील हो गए हैं। इसके अलावा कई गांव जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से कट गए हैं। हालात ये हैं कि अब अंदरूनी गांवों के लोगों को जरूरत का सामान लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मिंगाचल नदी उफान पर आ गई है।
बीजापुर जिले के ये गांव बने टापू
मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले की मिरतुर नदी के भरने से सेपटलीगुड़ा, केतुलनार तोयनार, मिरतुर, तड़केल, चेरली, बेचापाल, मदपाल, सहित 15 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामाग्री और मेडिकल सुविधा पहुंचाना प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो गया है।
बीजापुर में अब तक 3 हादसे
बारिश की वजह से बीजापुर जिले में हालात बेकाबू हो रहे हैं। अब तक कुल 3 हादसे हो चुके हैं। रविवार को एक ही दिन में दो अलग-अलग हादसों में राशन से भरा ट्रैक्टर और PDS के चावल से भरा ट्रक पानी में बह गया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले सर्चिंग से लौट रहे CRPF की कोबरा बटालियन का एक जवान भी बरसाती नाला पार करते वक्त तेज बहाव के साथ बह गया था। बाद में जवान की लाश मिली थी।