स्वास्थ्य शिविर में बच्चों का सफल उपचार ,,,स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील भारती के मार्गदर्शन में आयोजित
बीजापुर – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम “चिरायु” के अन्तर्गत 28 मई 2022 को जिला चिकित्सालय बीजापुर ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील भारती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें सभी ब्लाकों से लक्षणिक एवं चिन्हांकित मरीजों का शासन द्वारा निर्धारित उच्च संस्थान श्री मेडिसाइन अस्पताल, मेकाहारा अस्पताल एवं श्री सत्य साई अस्पताल में सफलतापूर्वक ईलाज कराया गया।
श्री मेडिसाइन अस्पताल में कटे-फटे होट एवं तालू के तीन बच्चे सिरषा सवलम 14 वर्ष, शिमला उरसा 5 वर्ष एवं स्टीफन पाॅल 1 वर्ष का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। वहीं श्री सत्य साई अस्पताल रायपुर में जन्मजात हृदय रोग की एक बच्ची अरूषी गोरला उम्र 3 वर्ष का ईलाज कराया गया।
इसी तरह जन्मजात हाइपोस्पेडियास एक वर्षीय बालक सिद्धार्थ दुदी का डीकेएस अस्पताल रायपुर में उपचार किया गया। जन्मजात मोतियाबिंद के 03 मरीज आशीष पालदेव, नागेश एवं संतोषी का उपचार मेकाहारा मेडिकल कालेज में कराया गया। उपरोक्त समस्त रोगो से ग्रसित बच्चों का जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग एवं निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील भारती सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अभय प्रताप सिंह तोमर एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव रंजन मिश्रा व आरबीएस के प्रभारी तथा विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Editor In Chief