अग्निपथ’ के विरोध में उतरे कांग्रेसी बीजापुर में अग्निपथ योजना का विरोध
बीजापुर में अग्निपथ’ के विरोध में उतरे कांग्रेसी में अग्निपथ योजना का विरोध हुआ। यहां सत्याग्रह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक विक्रम मंडावी
की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे थे। इसी प्रकार राजनांदगांव और कई जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कियागया है।आवेदन नहीं करने की अपील कर चुके हैं पीसीसी चीफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अग्निपथ योजना के बहिष्कार का आह्वान किया था। मरकाम ने कहा था, गांधी के असहयोग आंदोलन के माध्यम से हम अहिंसक तरीके से अपनी बात को इस तानाशाही सरकार के सामने रख सकते हैं। देश भर के युवाओं से मेरी अपील है कि आप सभी अहिंसक तरीके से युवाओं के बीच यह संदेश फैलाएं कि कोई भी युवा “अग्निपथ-स्कीम“ में आवेदन न करें।
उन्होंने कहा था कि जब इस स्कीम में कोई आवेदन ही नहीं करेगा तो सरकार को यह समझ मे आ जाएगा कि देश के उन्होंने कहा था कि जब इस स्कीम में कोई आवेदन ही नहीं करेगा तो सरकार को यह समझ मे आ जाएगा कि देश के युवाओं ने विनम्रतापूर्वक इस युवा विरोधी स्कीम को नकार दिया है। फिर सरकार पहले की तरह सेना की भर्ती बहाल करने के लिए मजबूर हो जाएगी।विधायक विक्रम मंडावी अध्यक्ष लालू राठोर नगर पालिका अध्यक्ष बेनूर रावतिया उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूरनीना रावतिया उद्दे शंकर कुडियम कमलेश कारम एवं नकुल ठाकुर बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित थे