अग्निपथ’ के विरोध में उतरे कांग्रेसी धमतरी के गांधी मैदान में अग्निपथ योजना का विरोध

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अग्निपथ’ के विरोध में उतरे कांग्रेसी धमतरी के गांधी मैदान में अग्निपथ योजना का विरोध

पूरे प्रदेश में चला रहे सत्याग्रह धमतरी के गांधी मैदान में अग्निपथ योजना का विरोध हुआ। यहां सत्याग्रह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे थे। इसी प्रकार जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कियागया है।आवेदन नहीं करने की अपील कर चुके हैं पीसीसी चीफ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अग्निपथ योजना के बहिष्कार का आह्वान किया था। मरकाम ने कहा था, गांधी के असहयोग आंदोलन के माध्यम से हम अहिंसक तरीके से अपनी बात को इस तानाशाही सरकार के सामने रख सकते हैं। देश भर के युवाओं से मेरी अपील है कि आप सभी अहिंसक तरीके से युवाओं के बीच यह संदेश फैलाएं कि कोई भी युवा“अग्निपथ-स्कीम“ में आवेदन न करें।

उन्होंने कहा था कि जब इस स्कीम में कोई आवेदन ही नहीं करेगा तो सरकार को यह समझ मे आ जाएगा कि देश के उन्होंने कहा था कि जब इस स्कीम में कोई आवेदन ही नहीं करेगा तो सरकार को यह समझ मे आ जाएगा कि देश के युवाओं ने विनम्रतापूर्वक इस युवा विरोधी स्कीम को नकार दिया है। फिर सरकार पहले की तरह सेना की भर्ती बहाल करने के लिए मजबूर हो जाएगी।

Share This Article