नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 IED बम बरामद कर किए नष्ट…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 IED बम बरामद कर किए नष्ट…

सुकमा। माओवादियों की बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को कोबरा वाहिनी नाकाम कर दिया है. थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलमपाड क्षेत्र से 5 आईडी बम बरामद कर नष्ट किया है.

सर्चिंग के दौरान 201 कोबरा वाहिनी ने पांच आईईडी बम बरामद किया है. मौके से वॉकी टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमेरा फ्लैश, 12 वोल्ट बैटरी इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी बैनर, माओवादी साहित्य एवं अन्य विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई. इस पूरे मामले में कोबरा 201 बटालियन एवं डीआरजी जवानों की संयुक्त कार्रवाई की गई.

Share This Article