जनताना सरकार अध्यक्ष के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जनताना सरकार अध्यक्ष के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर:- जिला में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना छोटेडेंगर के कैम्प कड़ेमेटा से डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुुये थे, इस दौरान ग्राम भटबेड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में दो नक्सलियों बोदली जनताना सरकार अध्यक्ष आशीराम पिता पण्डरू निवासी भटबेड़ा थाना मालेवाही जिला दंतेवाडा व जिलू माड़वी पिता स्व. सन्नू माड़वी निवासी भटबेड़ा सालेपाल पारा थाना मालेवाही जिला दंतेवाडा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सलियों से थाना छोटेडोंगर में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बारसूर पल्ली रोड़ निर्माण में लगे सुरक्षा पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना, बोदली कैम्प पर रात्रि में हमला करना, पब्लिक बोलोरो गाड़ी को बम से विस्फोट कर उड़ाना एवं पैरा पेट्रोलिंग के दौरान आईटीबीपी. के दो जवानों को गोली मार कर हत्या करने जैसी घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किये हैं. उक्त दोनों नक्सलियों को थाना छोटेडोंगर में कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Share This Article