प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा ,,, रास्ते में लेटे तो जवानों ने लाठियां चलाई ,,,,सैकड़ों संविदा बिजलीकर्मी गिरफ्तार
रायपुर:-शनिवार की सुबह संविदा विद्युत कर्मियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रायपुर के बूढ़ा पारा इलाके में प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर के आंदोलन कर रहे थे। पुलिस के आला अफसरों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाया। जब बात नहीं बनी तो पुलिस की टीम इन्हें खदेडऩे लगी। संविदा विद्युत कर्मी अपनी जगह छोडऩे को राजी नहीं थे। बूढ़ापारा की सड़क पर ही यह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन पर लाठियां चलाईं। अलग-अलग ग्रुप में संविदा विद्युत कर्मी इधर-उधर भागने लगे उन्हें भी पकड़कर बस में बिठाया गया। 200 से ज्यादा संविदा कर्मियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें सेंट्रल जेल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में 15 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
इससे पहले शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर राजधानी में आंदोलनरत संविदा विद्युतकर्मी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले। काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और रात भर रोड बाधित कर सड़क पर बैठ गए जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। आला अफसरों का कहना है कि आज सुबह आंदोलनकारी उग्र प्रदर्शन नारेबाज़ी करते हुए अलग अलग टुकड़ों में होकर शासकीय संस्थान के घेराव का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा रोका गया। बिना अनुमति आंदोलन कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। कुछ मुख्य लोगों को हिरासत में लेकर जेल परिसर ले जाया गया है। प्रदर्शनकारियों पर आवागमन बाधित करने का अपराध दर्ज किया गया है।
यह सभी विद्युत संविदा कर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं यह नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। काम के दौरान हादसों में मारे गए 26 से अधिक विद्युत कर्मियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 42 दिनों से इनका धरना प्रदर्शन रायपुर में जारी था।
Editor In Chief