शिक्षक अपनी मर्यादा और पद का लिहाज छोड़ , अपने मानसिक कमजोर भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म जैसे घटना को दिया अंजाम

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

शिक्षक अपनी मर्यादा और पद का लिहाज छोड़ , अपने मानसिक कमजोर भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म जैसे घटना को दिया अंजाम

हम जिस समाज मे रहते है वहां आवश्यक है कि रिश्तों की मर्यादा और गरिमा बनी रहे जिससे प्रकृति की सबसे सुंदर रचना मानव समाज में स्वतंत्रता पूर्वक अपना जीवन जी सके क्योंकि प्रकृति की यह रचना प्राणि जगत मे विवेकवान होने के कारण सर्वश्रेष्ठ होता है और उसे मर्यादा ,गरिमा लोकाचार आदि सीखाने की महत्वपूर्ण भूमिका एक शिक्षक निभाता है और निसंदेह वह शिक्षक भी उस गरिमा , मर्यादा और लोकाचार को अपने जीवन मे धारण करता है तभी उसकी शिक्षकीय मर्यादा और गरिमा बनी रहती है लेकिन एक शिक्षक जब अपनी मर्यादा और पद का लिहाज छोड़ , अपने मानसिक कमजोर भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म जैसे घटना को अंजाम देता है तो समाज किससे अपेक्षा रखे और ऐसे शिक्षक को समाज में खुला घुमने का अधिकार देना उसके बल बढाना होता है । ऐसे ही एक शिक्षक जेठ के दुष्कर्म का शिकार हुई बहु ने भय त्याग आखिर दस दिन बाद अकलतरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई और अकलतरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक जेठ को गिरफ्तार कर लिया और तत्काल माननीय न्यायालय चालान पेश किया । अकलतरा टी आई लखेश केंवट से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के संजय नगर निवासी संदीप सिदार पिता शिव सिंह सिदार उम्र 35 वर्ष शिक्षक के पद पर कार्यरत है और संजय नगर में माता-पिता और छोटे भाई सहित निवास करता है बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक का छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर है और उसका विवाह हो चुका है । पीडिता ने बताया कि जब घर के सभी लोग नजदीकी रिश्तेदार की शादी मे शामिल होने 22 मार्च को गये थे तब आरोपी शिक्षक ने शराब के नशे मे शिक्षकीय गरिमा , पद और जेठ की मर्यादा को लांघते हुए मानसिक रुप से कमजोर भाई की पत्नी को डरा धमका कर उसके साथ न केवल दुष्कर्म को अंजाम दिया बल्कि इस घटना को किसी के सामने उजागर करने पर जान से मारने की धमकी भी दी और इस भय से पीडिता ने इस घटना को एक माह तक किसी के सामने उजागर नहीं किया । बाद भी करीबी रिश्तेदार के जोर देने पर अकलतरा थाने मे 3 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला संबंधी अपराध को अपराध को गंभीरता से लेते हुए अकलतरा टी आई निरी लखेश केवट ने इस दुष्कर्म की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 148/2022 धारा 376 एवं 506 लगाते हुए इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी । पुलिस अधीक्षक डा.अभिषेक पल्लव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलको के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर टी आई सहित छहः सदस्यीय टीम का गठन कर आरोपी शिक्षक को उसके निवास संजय नगर वार्ड नं-03 से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय मे पेश किया गया इस कार्यवाही में अकलतरा टी आई निरी लखेश केंवट , उप निरीक्षक गजालाल चंद्राकर , म. प्र. आरक्षक मनीषा पाटले , आर मनीष परिहार , कृष्णा तिवारी तथा प्रशांत चंद्रा का विशेष योगदान था ।

इस कार्यवाही मे तबादला हो चुके एएसआई का योगदान ?

विदित हो कि इस कार्यवाही मे एक ए एस आई जिसका स्थानांतरण अन्यत्र हो चुका है और उसका नाम इस कार्यवाही में कही भी नही है , वह भी इस पूरी कार्यवाही में पूरी चुस्ती- फुर्ती और मुस्तैदी से मौजूद था और उसने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति के लिए आरोपी और पुलिस टीम के साथ फोटो भी खिचाई है और उसे जिले के पुलिस ग्रुप में भेजा भी है बताया यह भी जा रहा है कि वह ए एस आई इस थाने की आवक ” को खोना नही चाहता और यही कारण है कि वह स्थानांतरण के बाद भी स्थानांतरित थाने में अपना पदभार ग्रहण नहीं कर रहा है ।

Share This Article