छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिराष्ट्रीय

आप यूथ विंग बिलासपुर विधानसभा बिलासपुर ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया

Advertisement

आप यूथ विंग बिलासपुर विधानसभा बिलासपुर ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया

बिलासपुर, हरीश माड़वा-इस अवसर पर बच्चों ने भी गीत कविता भाषण प्रस्तुत किए, बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया
आज गणतंत्र दिवस के 73 वें वर्षगांठ पर आप यूथ विंग बिलासपुर विधानसभा बिलासपुर के 27 खोली उद्यान नगर श्री राम उद्यान में ध्वजारोहण कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस मनाया गया.
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलीम काजी आप बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष, अध्यक्षता यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि सूर्यकांत जी यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष , नीतू मिश्रा यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, देवेन्द्र कुर्रे यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए.
ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सलीम काजी आप बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष ने किया ध्वजरोहण पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान किया गया.
इस अवसर पर कान्हा, शौर्य, नव्या, अदृषा ,समर, मीत सिंह, करुन्या एवं पीहू द्वारा मनमोहक गीत और भाषण प्रस्तुत किया गया.कालोनी निवासी श्रीमती नीतू मिश्रा, कमला देवी और प्रिया के द्वारा सामूहिक रूप से -“ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत की प्रस्तुति दी गई.
अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया.
इस अवसर पर अतिथियों ने नीतू मिश्रा यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि आज हमारी आज़ादी भ्रष्ट नेताओं एवं अधिकारियों के चलते ख़तरे में पड़ रही है, संविधान का भी पालन नहीं किया जा रहा है, एक साज़िश के तहत् बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए स्कूल कालेज बन्द किए जा रहे हैं, जिसके विरुद्ध हम सभी को संवैधानिक रूप से एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने की ज़रूरत है.
देवेन्द्र कुर्रे यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि हमारे देश के लाखों लोगों ने अपनी शहादत देकर इस देश को आज़ादी एवं भारत का समता मूलक संविधान दिलाये हैं जिसकी रक्षा करना हम भारत वासियों का परम कर्त्तव्य है.

कार्यक्रम में कालोनी की महिला पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
कार्यक्रम मे उपस्थित सदस्य आप बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष सलीम काजी, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत जी, यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा, यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतू मिश्रा, यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुर्रे, यूथ जिला सचिव आरिफ़ इक़बाल, नीरज शर्मा यूथ बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष, हुलस जायसवाल यूथ बिलासपुर विधानसभा उपाध्यक्ष, तुषार मदने यूथ बिलासपुर विधानसभा सह सचिव, अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों शामिल हुए.
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आप यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा ने किया.

Related Articles

Back to top button