कबीरधाम बड़ी खबर : बिना मास्क के भोरमदेव मंदिर में नो एंट्री, लापरवाही करने पर 500 जुर्माना !

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कबीरधाम बड़ी खबर : बिना मास्क के भोरमदेव मंदिर में नो एंट्री, लापरवाही करने पर 500 जुर्माना !

कबीरधाम । वैसे तो छत्तीसगढ़ के भोरमदेव में साल भर ही भक्तों का ताता लगा रहता है। लेकिन खासकर खूबसूरत वादियां लोगों को ठंड में अपनी ओर आकर्षित करती है। भोरमदेव आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।

दरअसल, कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का ख़तरा बना हुआ है, जिसे लेकर जिला प्रशासन भी सख्त रुख अपना रही है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को बिना मास्क के गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य है, जो व्यक्ति बिना मास्क के नजर आएगा उसे 500 अर्थदंड देना होगा।

Share This Article