शिवसेना कीआवश्यक बैठक संपन्न
जांजगीर-चांपा में आज शिवसेना कीआवश्यक बैठक लिया गया जिसमें महिला शिवसेना का गठन किया गया मुख्य रूप से सदस्यता अभियान चलाते हुए जनहित समस्या की जानकारी लेते हुए जिसमें जिसमें जिसमें चांपा नगर में जिसमें दस्तावेज भ्रष्टाचार किया गया है उसको हम संकल्पित हैं मिटाने के लिए जिसमें मुख्य रुप से अतिथि ओंकार सिंह गहलोत जिला अध्यक्ष गौरीशंकर वाडी प्रचार प्रसार मंत्री नारायण सोनी नारायण सोनी शिवसेना प्रमुख नगर चांपा अमित सोनी युवा सेना नगर प्रमुख चांपा अन्य समस्त गण शारदा केवट निशा सहिस रिंकी सहिस सुशीला केवट सीताबाई केवट नूर बेगम छपाई कुमारी केवट निधि केवट प्रमिला केवट समस्त सदस्यगण बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे