13-सितम्बर,2020
बिलासपुर 【सवितर्क न्यूज़】 युवा नेता को मध्य प्रदेश में मिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद का दायित्व!और यह हमारे बिलासपुर के लिए बेहद ही गौरवान्ति करने की बात है कि छत्तीसगढ बिलासपुर के एक युवा नेता को मध्यप्रदेश में एक अत्यंत महत्पूर्ण पद से नवाजा गया हम समस्त नगरवासियो के लिए सचमुच गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। बिलासपुर नगर के युवा नेता श्रीधर शर्मा बिलासपुर के लिए किसी पहचान के मोहताज नहीं है वह छात्र संघ की सक्रिय राजनीति से लेकर समाज सेवा तथा युवाओं के हित के लिए सदैव एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का जज्बा वर्षों से संजोय रखें है और उनके इस विश्वास सेवा भावना के फलीभूत उनको आज मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस प्रदेश सचिव के अत्यंत महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया ज्ञात हो कि बिलासपुर में जन्मे- पले- बड़े शिक्षा प्राप्त करने वाले श्रीधर शर्मा कॉलेज के दिनों में ही सक्रिय राजनीति का जज्बा रखते थे यहां तक की 1996 में बिलासपुर रेलवे जोन के आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए श्रीधर शर्मा ने 31 दिन जेल में गुजारे थे,
वही उन पर इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने पर शासन द्वारा कुल 47 मामले दर्ज कर इन्हें जिला बद्दर का फरमान सुनाया गया था।
अपने स्वभाव अनुसार जनहित में बिलासपुर के हक के लिए किये प्रयासों पर मिले इस दण्ड को सहर्ष ही स्वीकार करते हुए जिला बदर के आदेश को मानते हुए बिलासपुर जिले को छोड़कर अमरकंटक जाकर बसने का निर्णय लिया लेकिन समाज सेवा और राजनीति का जज्बा उनके दिल में धीमी लौ की तरह निरंतर टिमटिमाते रहा जोकि आने वाले दिनों में उनके लिए एक सफल राजनीति तथा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने मैं काफी हद तक मददगार साबित हुआ धार्मिक क्षेत्र अमरकंटक में उन्होंने धर्म और समाज से जुड़े कई समस्याओं तथा बैगा आदिवासियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी निरंतर उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का बीड़ा उठा रखा था उनकी कार्य दक्षता और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा को देखते हुए दंडी स्वामी अभिमुक्तेश्वर नंद जी ने उन्हें अनूपपुर जिले का धर्मसंसद घोषित किया तथा पूरे क्षेत्र में धर्म की रक्षा तथा धार्मिक आयोजनों को निभाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें श्री शर्मा ने संपूर्ण सहयोग करते हुए अपने पद का बखूबी निर्वहन किया और आज तक करते आ रहे है।
राजनीतिक क्षेत्र में श्री शर्मा की सक्रियता को देखते हुए
जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के निवासी श्रीधर शर्मा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति देकर एक संवेदनशील समय पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनहित में अपनी आवाज किसी तक पहुंचाने के लिए कभी आवाज ऊंची न कर सार्थक बातों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में विश्वास कर श्रीधर शर्मा ने मां नर्मदा के आंचल में अपनी सेवा जारी रखी और धीरे धीरे जनहित के कार्यों में स्वयं को जिले से संभाग व प्रदेश स्तर पर स्थापित किया, आज श्रीधर के सेवाभाव और पार्टी के प्रति समर्पण के दृष्टिगत पार्टी में प्रदेश स्तर पर सम्मान मिला। श्रीधर शर्मा विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहते हुए पार्टी के उत्थान के लिए लगातार संकल्पित रहे हैं। पार्टी के प्रति समर्पण, पार्टी के उत्थान के लिए किए गए प्रयास और लगातार जनहित के लिए आवाज बुलंद कर जनता के सहयोग का संकल्प लिए पार्टी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रीधर शर्मा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने पूर्ण सम्मान दिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर आसीन किया। इस गरिमामयी पद की जिम्मेदारी लेने के उपरांत श्री शर्मा ने जिले,संभाग व पूरे प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रयास का आगाज़ एक नए जोश के साथ प्रारंभ कर दिया है।इस मनोनयन की मधुरता का आनंद लेने और अपने यशस्वी प्रदेश सचिव को बधाई देने क्षेत्रीय विधायक माननीय फुन्दे लाल सिंह, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह, आगामी उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी भाई विश्वनाथ सिंह व जिले भर से अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और कदम से कदम मिलाकर जिले व प्रदेश में संगठन को मजबूत कर एक बार पुनः बहुमत साबित कर सरकार बनाने की प्रतिज्ञा ली।