देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान का शुभारम्भ
फरीदाबाद :-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह के दिशा-निर्देश पर
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की पूरी टीम देश के अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान में निरंतर अग्रसर तिगांव रोड बल्लभगढ़ से भारत के अन्य राज्यों में भी निरंतर अग्रसर हो रहा है अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की टीम ने देखा कि हमारे आसपास कोई ना कोई बारात घर या कम्युनिटी सेंटर या जितने भी फार्म-हाउस है उन सभी में जब भी कोई प्रोग्राम होता है तब वहां पर बहुत ज्यादा लापरवाही से काम किया जाता है खास तौर पर ना तो किसी भी सब्जी के छिलके अलग किए जाते है ना ही प्लेट के बचे हुए खाना को अलग रखा जाता है ना ही प्लास्टिक गिलास ,कप,प्लेट को बाकी कचरे को अलग रखा जाता है सब कुछ एक ही जगह मिला दिया जाता है और बस इक्को ग्रीन की गाड़ी में डाल दिया जाता है ।
ट्रस्ट की टीम ने एक शुरुआत की और सेक्टर 4 में बने कम्युनिटी सेंटर में जाकर देखा कि जगह जगह खाना पड़ा हुआ था प्लास्टिक कप प्लेट हर तरफ फैले हुए थे और जो भी सफाई कर्मचारी था वो जब सफाई कर रहा था तो प्लास्टिक, सब्जी के छिलके,बचा हुआ खाना सब कुछ एक ही जगह इकट्ठा कर रहा था उसका कहना था कि हम हमेशा ही ऐसा ही करते है!तब संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार ने सभी कर्मचारियों को समझाया और उनके साथ मिलकर प्लास्टिक कप प्लेट को अलग किया साथ ही कम्युनिटी सेंटर के कर्मचारियों को भी समझाया कि आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बचे हुए खाने को अलग एक दो ड्रम मे अलग रखो जो कि किसी गौशाला या किसी पशुशाला में पहुंचाया जा सके प्लास्टिक वैस्ट को भी अलग रखा जाए
जो की सही तरीके से रिसाइकिल किया जा सके ।
इस मुहिम में हमारे साथ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ,महासचिव चन्द्रभान शर्मा
राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव तेवतिया,राष्ट्रीय सचिव डॉ महेंद्र भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , उपाध्यक्ष बंटी कोहली ट्रस्टी विमलेश देवी व लालती मिश्रा व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष निधि चौधरी व प्रदेश सचिव सुदर्शन सिंह, प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, सुनीता कुमारी, नीरज कुमार, वेदवीर सिंह, पुस्पेन्द्र सिंह और रानी पाण्डेय आदि थी।
Editor In Chief