घुनघुट्टीपारा-*से संदीप कोशले के साथ शशिमोहन कोशला की संयुक्त रिपोर्ट*
26 नवंबर2021 को संविधान दिवस के अवसर पर पाली विकास खंड ज़िला कोरबा के गांव घुनघुट्टीपारा में बाल अधिकार युवा साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संत यादव सामाजिक कार्यकर्ता कोरबा रहे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बालाराम आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत परसदा ,श्रीमती रानू जगत सरपंच ग्राम पंचायत निरधी , श्री देवानंद पंत सामाजिक कार्यकर्ता, श्री भानूप्रताप कश्यप कोंटा बिलासपुर, बबलु गुड्डू कौशिक पोंड़ी मोंहदा एवं उदय करण पूर्व उपसरपंच सिल्ली, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ज्ञानचंद इंदुवा ( सोशल एक्टिविस्ट) पाली विकास खंड ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डां. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पूजा पाठ से किया गया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा किया गया। सभी अतिथियों एवं युवा साथियों ने संविधान के सभी पहलुओं पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें अलग अलग विधाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया ।कार्यक्रम में कोरबा एवं बिलासपुर ज़िले के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिनमें सामूहिक नृत्य में मयंक दल- प्रथम तथा चंदा टीम पोलमी- द्वितीय और कविता टीम घुनघुट्टीपारा तृतीय स्थान प्राप्त किए ।इसी तरह एकल नृत्य में सिद्धि लास्कर रतनपुर प्रथम स्थान पर, संध्या अगरिया धांवा ने द्वितीय और कु. शालिनी इंदुवा घुनघुट्टीपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत हुए ।सांत्वना के रुप में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।कोरोना काल के दौरान कुछ युवा साथियों ने जागरूकता अभियान चलाया था उन्हें जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें राजेश मरकाम, शुभम कोशले ,मुकेश कमलसेन शामिल हुए.इस संविधान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कोशले ,मनीष कमलसेन ,बलदाऊ कमलसेन, एस.एल कोशला ,पुष्पेंद्र कोशले , मनिष जायसवाल ,संजू कश्यप ,रामचरण कोशले , रामकुमार कमलसेन ,रामशरण कोशले एवं अशोक मरावी ,ममता यादव ,अंजनी केरकेट्टा, विनय कश्यप, का प्रयास सराहनीय रहा ।कार्यक्रम के अंत में श्री ज्ञानचंद इंदुवा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
Editor In Chief