पाली ब्लॉक प्रमुख शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव की ख़ास ख़बर
पाली ग्राम पंचायत मुनगाडीह व नेवसा में सरपंच उपसरपंच ने मितानिन दिवस पर किया मितानिनों का सम्मान…
पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनगाडीह में सरपंच, उपसरपंच, सचिव द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर एम.टी.शरद डिक्सेना व मितानिन मोनिका डिक्सेना ,रामेस्वरी डिक्सेना, कला बाई कुसरो एवं संतोषी डिक्सेना का सम्मान किया गया, जिसमें रामानंद उइके (सरपंच)निर्मल डिक्सेना (उपसरपंच)पुनीदास मानिकपूरी (सचिव) के द्वारा साड़ी एवं श्रीफल से सभी मितानिनों का सम्मान किया गया, मितानिन सम्मान कार्यक्रम में शिवपाल नेटी संतराम डिक्सेना एवं (पंच)नंदनी डिक्सेना सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे.ग्राम पंचायत नेवसा में सरपंच धरम सिंह कंवर के नेतृत्व में मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित ज़िला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती भवानी राजेश राठौर, उपसरपंच-शिवलाल यादव, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती शशि गुप्ता, यमुना पटेल उपस्थित हुए. मितानिनों की सम्मान के लिए सरपंच धरम सिंह कंवर एवं ज़िला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ,जनपद सदस्य सहित लोगों ने मितानिन श्रीमती देवहूति यादव, पवन देवी, वृंदा कंवर, लता नवरंग, पूर्णिमा गोंड़ पंच अनीता गोंड़, फिरु निर्मलकर, मिथुन गोंड़, रामविलास यादव सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने मितानिन दिवस पर मितानिनों की उत्साहवर्धन बढ़ाना चाहिए , हमेशा मितानिन दिन हो या रात अपनी सेवा दे रही हैं ऐसे मितानिन को हमेशा सम्मान देना चाहिए और इनकी जो पैसा मिल रही है उसे शासन द्वारा अधिक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि इनकी परिवार की पालन पोषण सही ढंग से हो सके.