सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बिलासपुर द्वारा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर-सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बिलासपुर द्वारा प्रार्थना सभा भवन बिलासपुर में किया गया. कार्यक्रम सांसद बिलासपुर श्री अरुण साव , सहायक संचालक शिक्षा , ज़िला शिक्षा अधिकारी,कोटा , बिल्हा,तखतपुर ,मस्तूरी विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्मानीय अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ.इस समारोह में जिला के विभिन्न शालाओं में अपनी उत्कृष्ट सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को बिलासपुर सांसद साव द्वारा शॉल ,श्रीफल मोमेंट सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसी कार्यक्रम के दौरान विकास खंड के भी प्रतिभावान शिक्षकों में क्रमशः बलदाऊ सिंह श्याम, श्री संजय रजक, दिनेश पाण्डेय को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, सुखदेव पाण्डेय, जयप्रकाश वैष्णव, बलराम पाण्डेय, सुखदेव कश्यप आदि उपस्थित रहे. आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ,जिलाध्यक्ष विश्राम निर्मलकर सहित समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Share This Article