रतनपुर नगर के मनोज यादव ने किया बस्ता विहीन विद्यालय को लेकर विशेष कार्य

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

रतनपुर – नगर के मनोज यादव ने किया बस्ता विहीन विद्यालय को लेकर विशेष कार्य, बड़ी संख्या में शामिल हुई माताएं
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राज्य के विभिन्न विद्यालयों में वर्तमान में रोजगारमूलक व्यावसायिक शिक्षा को महत्व देते हुए बस्ता विहीन विद्यालय के नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि बच्चे शाला में पढ़ते- पढ़ते भावी भविष्य के लिये भी ज्ञानार्जन के लिये व्यावसायिक कुशल कार्य में दक्ष हो सके। इस उद्देश्य के प्रति पूर्ति के लिये कोटा विकास खण्ड के महामाया नगरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या रतनपुर के उच्च वर्ग शिक्षक मनोज कुमार यादव ने माता उन्मुखीकरण सहित बस्ता विहीन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका समापन आज बस्ता विहीन नोडल श्रीमती आशा उज्जैनी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा समागम में शामिल श्रीमती उज्जैनी ने मनोज यादव के कार्यो की सराहना किया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे सर को शामिल होना था, लेकिन कार्यालय दायित्यों को लेकर शामिल न हो सके। दूरभाष से बात होने पर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दिए।
आज के कार्यक्रम में सुश्री भारती त्रिवेदी संकुल प्रभारी एवम प्राचार्य श्रीमती आशा उजेयानी जिला नोडल अधिकारी बस्ता विहीन स्कूल , मालिक राम माथुर संकुल समन्वयक दीपक कहरा, सहित संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित रहे ।साथ इस कार्यक्रम में लगभग 45 से 50 माताएं इस कार्यक्रम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीलारानी अग्रवाल एवम आभार प्रदर्शन मनोज यादव ने किया।

Share this Article