तेंदूपत्ता हितग्राहियों को बोनस विरण का शुभारंभ,,, वन मंत्री मोहम्मद अकबर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

तेंदूपत्ता हितग्राहियों को बोनस विरण का शुभारंभ,,, वन मंत्री मोहम्मद अकबर

बीजापुर में आज छ.ग. शासन एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर जी के द्वारा वर्चुवल माध्यम से बीजापुर वनमण्डल के तेंदूपत्ता हितग्राहियों को वर्ष 2019 का बोनस विरण का शुभारंभ किया। 26 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के 50,000 संग्राहकों को राशि रू. 4 करोड़ 79 लाख रूपये वितरण किया जाना है।

इसके पश्चात् कैम्पा योजना से संचालित नरूवा योजना वर्ष 2021-22 में बीजापुर के 05 नख्या के कुल निर्माणाधिन 107784 संरचनाओं का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष, जिला पंचायत बीजापुर, श्री कमलेश कारम, उपाध्यक्ष श्रीमति नीना रावतिया जी, सदस्य, जिला पंचायत एवं सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण, श्री अजय सिंह, सदस्य युवा आयोग, श्री अशोक पटेल, वनमण्डलाधिकारी एवं अन्य हितग्राही ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।

Share This Article