सिम्स विवाद मामला;सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी खाख छान रही बिलासपुर पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सिम्स विवाद मामला,,,सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद भी ख़ाक छान रही बिलासपुर पुलिस

( बिलासपुर से निलेश मसीह)

बिलासपुर।पुलिस कानून से भलीभांति परिचित है और पुलिस यह भी जानती है कि हर किसी को क़ानून के दायरे में रहना है, चाहे वो नेता हो अधिकारी हो या आम नागरिक हो। तो फिर कांग्रेस नेता पंकज सिंह के ख़िलाफ़ पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगने के बाद भी आख़िर पंकज सिंह को क्यों गिरफ़्तार नहीं कर रही है क्या इसलिए की जांच पूरी नही हो सकी है या इसलिए की किसी ने रोककर रखा है या इसलिए की ख़ुद के पसीने छूट रहे हैं!

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता पंकज सिंह और सिम्स में कार्यरत कर्मचारी के बीच एक मरीज़ के इलाज़ को लेकर विवाद हुआ था,जिस विवाद की सीसीटीवी फुटेज जिसमें पंकज सिंह सिम्स में कार्यरत कर्मचारी का कॉलर पकड़कर खिंच रहा है पुलिस के हाथ लग चुका है जिससे साफ़ हो चुका है कि पंकज सिंह आवेश में आकर क़ानून को अपने हाथ में ले चुके हैं, जिनके खिलाफ़ नान वेलेबल धाराओं के तहत् जुर्म दर्ज़ हो चुका है अब जब गिरफ़्तारी की बारी है तो पुलिस जांच का हवाला देकर एक अपराधी को पनाह देने में लगी है यदि यही अपराध किसी आम आदमी ने किया होता तो पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगते ही पुलिस उस पर टूट पड़ती!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब अपने पिता के द्वारा कानून के उल्लंघन करने पर उनके गिरफ़्तारी पर विराम नहीं लगाया तो आख़िर विधायक शैलेष पाण्डेय के बयान स्वरूप वह ऊपर वाला कौन है ? जिसके कहने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज़ किया और जब सब सबूत सामने आ चुके हैं तो अब पुलिस कांग्रेस नेता पंकज सिंह को गिरफ़्तार करने के बजाय खाक क्यूं छान रहा!

Share This Article