पाली से शशिमोहन कोशला की खास ख़बर -सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र रतखंडी के आश्रित मोहल्ला पहाड़जमड़ी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न,कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं सहित अन्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.. और कोरोना को बुलावा दिया
सुदूर ग्रामीण पहाड़ी वनांचल क्षेत्र रतखंड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़जमडी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आयोजन कर्ताओं ने करोना प्रोटोकॉल का किसी प्रकार से भी पालन नहीं किया गया इसमें कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का खुलकर धज्जियां उड़ाई गई जिसमें स्वयं गांव के मुखिया सरपंच शामिल थे जबकि वर्तमान में इस प्रकार की आयोजनों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है इस प्रकार देखा गया तो ग्राम रतखंड़ी पंचायत के ना सरपंच ना ही आयोजन कर्ताओं का कोरोना महामारी के तीसरी लहर का किसी भी प्रकार भय नजर नहीं आ रहा है कार्यक्रम में किशोर एवं युवाओं की रुचि एवं सहभागिता को केंद्र में रखकर प्रस्तुतियों की थीम रखी गई थी। ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से थीम रखा गया था किशोर एवं युवाओं की रुचि एवं सहभागिता को केंद्र में रखकर प्रस्तुतियों की थीम रखी गई थी जिसमें अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीणों को एकत्रित कर के कोरोना के तीसरी लहर को बढ़ावा दिया जा रहा है इसमें आयोजन करता को यह आभास नहीं है कि यह कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं समारोह में युवा एवं किशोर वर्ग के लड़के लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यदि किसी एक को भी कोरोना के समान लक्षण दिखाई दे दिए तो पूरी आयोजन कर्ताओं के लिए भारी मुसीबत का सबब बनेगा जबकि अभी वर्तमान में ऐसी खबर आ रही है कि करोना की तीसरी लहर में7 से 8 सप्ताह की समय लग महत्वपूर्ण हो सकता है इस समय में इस प्रकार का आयोजन करना किसी मुसीबत को बुलावा देने से कम नहीं है ज्ञातव्य हो कि इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप
Editor In Chief